Date: 13/06/2013
A firm resolution to build a Ram Mandir at Ayodhya was passed in the conclave of sadhus and saints at Haridwar. (see below)
-------------------------
CONGRATULATIONS to VHP for this RESOLUTION. It is momentous and historic.
Sri Ram Temple is the vital core ASPIRATION of the entire Hindu nation that was defeated, degraded and then insulted to the extreme by foreign invaders, especially Babur, the BARBARIAN in 1526, who like many others of his filthy ilk derived great sadistic pleasure in destroying Hindu temples.
Countless agitations, battles, demonstrations and marches have taken place by the peace loving natives of the soil (who never crossed the frontier in entire history to invade or occupy a foreign land) to convince PEOPLE and GOVERNMENT of India, especially since 1947 when the HINDUS were to become the masters of their own TERRITORY, that is, Hindusthan.
Due to betrayal of the natives of Bharat by Jawaharlal Nehru and his All-India Congress Party that openly sided with the Muslim League and conceded PARTITION promptly without any condition in return, and due to the draconian SECULARISM imposed on the Hindus in Hindusthan, fear had set in, to forsake the Temple in order NOT TO PROVOKE retaliation from the totalitarian rulers of Bharat.
In September 1990, BJP leader L. K. Advani started Rath Yatra, a tour of the country to educate the masses about the Ayodhya struggle.
An attempt by KARSEWAKS was brutally put down when the police opened fire on the peaceful demonstrators and killed HUNDERDS of them in early 1990's. That was the treatment of Hindus in Hindusthan in order to crush their religion, spirits and morale!
Thereafter, Shri LK Advani gave a heroic call in the words,
"HUM SABH KO SAMJHAYENGE, MANDIR WUHIN BANAYENGE!"
He led a courageous “Rath Yatra”, a march for the liberation of Sri Ram Temple, the sacred site that radiates divinity & spiritual "shakti" all round. Hindus round the world hold the site SACRED and must assert their right to build a very magnificent grand Temple there, defying the ill will of those who harbour acute animosity towards the Hindus and have NO idea of the life, deeds, sufferings and sacrifices of Sri Rama (and his wife Sita Devi).
We see the MUSLIMS freely going to the birth place of their Prophet, Mohammed of Mecca, once every year for Hajj, never visualising how they would feel if the town was OCCUPIED, the mosque in ruins and an Infidel army's flag flying over Mecca. Yet the Muslims, who have doubtful constitutional right to even live in Bharat after capturing five provinces to make their exclusive Muslim homeland called PAKISTAN, seem adamant against the construction of the Temple.
They ought to be reminded of PARTITION and the conditions that had to be attached to that "settlement" to make it binding on the Muslims. In reality since the birth of Pakistan the "INDIAN" Muslims are persona non grata in Bharat.
Unfortunately, taking advantage of Hindu disunity and weakness another FIFTH COUMN is raising its head in Bharat. That is Sonia Maino Gandhi from the land of the SOVEREIGN STATE OF VATICAN, who is joining in the opposition to the Temple in Ayodhya. By making her de facto FIRST LADY of Hindusthan the Hindus have given her a big voice in our country’s internal affairs. She still possesses the Italian passport.
United Hindu voice needs to warn her, not to say anything about our national project just as she would not wish us to say, "Demolish your VATICAN and compensate all the native INDIANS in South America whose lands, labour and temples were forcibly destroyed or taken for the Catholic Church. She needs to be told that Hindusthan is as much HINDU as Spain, Italy and Venezuela are CATHOLIC.
The Project will only get off the ground when the Hindus speak manly language to the foreigners, especially those Muslims who refused to migrate to their very own Pakistan when MILLIONS of Hindus and Sikhs were wiped out or thrown out of their homes.
The stronger the Hindus and the louder their collective VOICE, the less opposition we shall encounter from the enemies of the Temple.
Hindus being tolerant do not wish any harm to the others. Yet we cannot tolerate any more those who wish to see the Hindus "begging" for approval or permission to build the Temple, and offering concessions and compromises of all sorts.
Hindu leaders who have gathered to pass the Resolution at Haridwar have taken upon themselves great responsibility and a serious commitment to unite and inspire the nation and STICK TO THE GOAL till its very completion.
Please do not repeat the mistake of bogus "Bapu" Gandhi who gave the brave call to defend AKHAND BHARAT and then went silent, having misled and betrayed the Hindus living in the areas that were surrendered to the "home grown terrorists" without a condition. False "Bapu" never spoke of Sri Krishna's advice at Kurukshetra or Sri Rama's war against Ravana!
The next stage is to prepare the blue print of the Building Complexes and what these will show and be used for. These include areas for worship, a library, facilities for conferences, seminars, discussions, sports and research, radio and television broadcasting studios, music & yoga centres and archives, and premises for the millions of pilgrims and tourists from around the world.
A Roll of Honour needs to be prepared with the names of Shivaji, Guru Gobind Singhji and all the others who FOUGHT battles against heavy odds to recover the site in order to reconstruct the Temple after its destruction by the vandals and savages.
The brave example of the SIKHS is noteworthy. The malicious attack on Golden Temple in Amritsar was not the FIRST one in history. It was the THIRD, and each time the "devil" or the "witch" was ASSASSINATED or BEHEADED. We need to know our history. Bharat has had great PATRIOTS as well as great TRAITORS. The latter grow like mushroom under, and DUE TO, foreign occupation.
BEST OF LUCK.
xxxxxxxxxxxx
14 June 13.
===========
In a message dated 13/06/2013 05:37:44 GMT Daylight Time, unitedhindufront@gmail.com writes:
VHP passes resolution to build Ram Temple at Ayodhya
Two day Kendriya Margadarshak Mandal of VHP concluded at Kachi Ashram, Haridwar on 12th June, 2013. Pujyasri Satyamitrananda Ji inaugurated the session. Dr. Pravin Togadia, Ashok Chowgule, Jyothishapeetatheeswar, Shankaracharya Vasudevananda Saraswathi Ji Maharaj, Ramanandacharya Ramabadracharya Ji, Baba Ramdev and other saints participated in the conclave. A firm resolution to build a Ram Mandir at Ayodhya was passed in the conclave of sadhus and saints at Haridwar.
http://1.bp.blogspot.com/-QZNFAxBzEf4/Ubk5M-QgrYI/AAAAAAAADsk/CBFPlIzXH9w/s1600/Haridwar4.jpg
विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल की दो दिवसीय बैठक आज प्रात: कच्छी आश्रम, सप्त सरोवर में आरंभ हुई। बैठक का उदघाटन निवर्तमान शंकराचार्य पूज्य म0म0 सत्यमित्रानंद जी महाराज एवं विहिप के कार्याध्यक्ष डॉ0 प्रवीणभाई तोगड़िया, अशोकराव चौगुले के द्वारा हुआ। सत्र की अध्यक्षता ज्योतिष्पीठाधीश्वर ज0गु0 शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज ने की।
http://4.bp.blogspot.com/-lNZlU6_PqCE/Ubk5U0xnWKI/AAAAAAAADss/bu0WrYAqW6Y/s1600/Haridwar1.jpg
द्वितीय सत्र दोपहर 3 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसकी अध्यक्षता जगद्गुरू रामानंदाचार्य रामभद्राचार्य जी ने की। बैठक की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए विहिप के संरक्षक श्री अशोक जी सिंहल ने विस्तार से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के इतिहास एवं वर्तमान परिस्थिति का वर्णन करते हुए पू0 संतों से अनुरोध किया कि अब समय आ गया है जब हमें निर्णायक संघर्ष करते हुए श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प पूर्ण करना होगा। यदि आवश्यकता पडी तो इसके लिए ऐसी संसद का ही निर्माण क्यों न करना पडे जो राम मंदिर के लिए कानून पारित करने में जरा भी संकोच न करे। श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए परमार्थ आश्रम के परामाध्यक्ष भूतपूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद जी महाराज ने कहा कि जब न्यायालय से यह सिध्द हो चुका है कि विवादित स्थल ही भगवान श्रीराम का जन्मभूमि है, जन्मभूमि स्वयं में देवता है, विवादित ढांचा हिन्दू धार्मिक स्थल पर इस्लाम के नियमों के विरूध्द बनाया गया था, मुस्लिम समाज की याचिका को खारिज कर दिया गया और यह सिध्द पाया गया कि एकमात्र रामलला ही संपूर्ण 70 एकड भूमि के मालिक हैं।
सरकार भी उच्चतम न्यायालय को दिए गए शपथ पत्र से प्रतिपध्द है कि यदि यह सिध्द हो जाता है कि विवादित स्थल पर कभी कोई मंदिर/हिन्दू उपासना स्थल था तो सरकार की कार्रवाई हिन्दू भावनाओं के अनुरूप होगी। अत: कोई कारण नहीं है कि मंदिर निर्माण में कोई विलम्ब हो। इस हेतु पूरी 70 एकड़ भूमि कानून बनाकर हिन्दू समाज को सौंपी जाए। प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि मार्गदर्शक मण्डल की यह घोषणा है कि 84 कोस परिक्रमा की भूमि हिन्दू समाज के लिए पुण्य क्षेत्र है, हिन्दू समाज उसकी परिक्रमा करता है। संपूर्ण 84 कोस परिक्रमा के अंदर कोई भी इस्लामिक प्रतीक स्वीकार नहीं होगा। प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि न्यायालय की लंबी प्रक्रिया के कारण शीघ्र निर्णय नहीं आ सकेगा, हिन्दू समाज शीघ्रातिशीघ्र मंदिर निर्माण चाहता है अत: सरकर से आग्रह है कि संसद के मानसून सत्र में ही कानून बनाकर अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण की सभी बाधाएं दूर की जाएं। यदि यह मांग नहीं मानी गई तो हिन्दू समाज उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होगा।
http://1.bp.blogspot.com/-Eab92Ye8Qrc/Ubk5mds8IAI/AAAAAAAADs8/nn5qCjcUGyI/s1600/Haridwar2.jpg
प्रस्ताव के प्रस्तुत होने के पश्चात देश के कोने-कोने से आए संत महानुभावों ने इस पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए अपना यह स्पष्ट मत व्यक्त किया कि यदि सरकार मार्गदर्शक मण्डल द्वारा किए गए आग्रह को स्वीकार करके ठोस कदम नहीं उठाती है और मानसून सत्र तक कोई परिणाम सामने नहीं दिखाई देता तो हम सभी संतजन श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए सब प्रकार का बलिदान देने के लिए तैयार हैं। इस हेतु पूरे देश में व्यापक जन जागरण अभियान चलाया जाए। अयोध्या के चारों ओर 84 कोस परिक्रमा क्षेत्र में और साथ ही साथ देश के गांव गांव तक व्यापक जन जागरण का अभियान चलाकर सरकार को बाध्य करनेवाला कदम उठाया जाए।
द्वितीय सत्र में विशेष रूप से उपस्थित हुए योगऋषि बाबा रामदेव जी ने अपने संबोधन में कहा कि ये सत्ताएं बडी धोखेबाज और क्रूर होती हैं। हमें इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि सत्ता अनुकूल हो जायेगी तो राम मंदिर का निर्माण हो जायेगा। सत्ता अनुकूल हो या प्रतिकूल हमें राम मंदिर बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ना चाहिए। आंदोलन में सब प्रकार की हानियां होती ही हैं उनकी परवाह किए बगैर आगे बढना चाहिए और आंदोलन तब तक नहीं रूकना चाहिए जब तक कि राम मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता। एकमत से सभी पूज्य संतों ने यह कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए जो भी कार्यक्रम और निर्णायक आंदोलन निश्चित किया जायेगा चाहे वह यात्रा के रूप में हो चाहे कूच के रूप में हो हर कीमत पर संत अपनी सभी प्राथमिकताएं छोडकर इस अभियान को सफल करेंगे।
प्रथम सत्र के अध्यक्ष ज0गु0 शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज तथा द्वितीय सत्र के अध्यक्ष पूज्य रामभद्राचार्य जी महाराज ने सभी संतों से आग्रह किया कि वह इस अभियान के साथ पूरी तरह से जुटकर आवश्यकता पडती है तो देश के कोने-कोने में जाकर जन जागरण और जरूरत पडने पर सत्ता से टकराने के लिए भी तैयार रहें। बैठक में पू0राघवाचार्य जी महाराज, श्री रामविलासदास जी वेदान्ती, म0म0 विशोकानंद जी, म0म0 सुरेशदास जी,भूमापीठाधीश्वर अच्युतानंद जी महाराज, म0म0 अखिलेश्वरानंद जी, म0म0 उमाकांतानाथ जी, डॉ0 रामेश्वरदास श्रीवैष्णव, पू0 गोविन्द देव जी महाराज, महतं रमेशदास जी महाराज, बिहारीदास जी महाराज वृन्दावन, राम जन्मभूमि न्यास के कार्याध्यक्ष मणिराम दास छावनी के श्री कमलनयन दास जी महाराज, म0म0 हरिचेतनानंद जी महाराज, जोधपुर से अमृतराम जी महाराज, आन्ध्रप्रदेश से संघराम जी महाराज, सच्चा आश्रम के पूज्य गोपाल बाबा जी महाराज, जूना अखाडा के स्वामी परशुराम जी महाराज, म0म0 विद्यानंद जी, असम के पूज्य जनानंद जी महाराज, छत्तीसगढ से साध्वी छत्रकला, आन्ध्रप्रदेश से शिवस्वामी महाराज, जम्मू से पधारे दिव्यानंद जी महाराज, म0म0 साध्वी वैदेही जी एवं गीतामनीषी म0म0 ज्ञानानंद जी महराज ने अपने विचार आज की बैठक में प्रस्तुत किए। बैठक का संचालन केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल के संयोजक एवं विहिप केन्द्रीय मंत्री श्री जीवेश्वर मिश्र ने किया।
बैठक में देश के कोने-कोने से आए हुए प्रमुख संतों के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय महामंत्री श्री चम्पतराय, संगठन महामंत्री श्री दिनेशचन्द्र, संयुक्त महामंत्री विनायकराव देशपाण्डे, वाई0 राघवुलू, केन्द्रीय उपाध्यक्ष बालकृष्ण्ा नाईक, ओमप्रकाश सिंहल, केन्द्रीय मंत्री सर्वश्री जीवेश्वर मिश्र, धर्मनारायण शर्मा, कोटेश्वर शर्मा,जुगलकिशोर, ओमप्रकाश गर्ग, उमाशंकर शर्मा, राजेन्द्र सिंह पंकज, रविदेव आनंद, केन्द्रीय सहमंत्री सर्वश्री अशोक तिवारी, आनंद हरबोला, सपन मुखर्जी, राधाकृष्ण मनोडी, साध्वी कमलेश भारती सहित देशभर से आए धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख भी उपस्थित रहे।
http://3.bp.blogspot.com/-j3CRCWDUaG0/Ubk5dksJ2dI/AAAAAAAADs0/bX5YcAZkUzc/s1600/Haridwar3.jpg
Resolution-1
प्रस्ताव क्र. - 1
विषय – अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण
प्रयाग महाकुंभ 2013 के शुभ अवसर पर आयोजित विश्व हिन्दू परिषद के मार्गदर्शक मण्डल के पूजनीय संत-महात्माओं की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया था कि पुण्य नगरी अयोध्या में विराजित भगवान श्रीरामलला का कपडों द्वारा निर्मित मंदिर संतों के साथ-साथ संपूर्ण हिन्दू समाज को शर्मसार कर रहा है। जनसमाज यथाशीघ्र भगवान के दर्शन भव्य मंदिर में करना चाहता है। प्रयाग महाकुंभ में संतों के विशाल सम्मेलन के अवसर पर जनसमाज के सामने मार्गदर्शक मण्डल के संतों ने विचार व्यक्त करते हुए कहा था कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के तीनों न्यायाधीशों ने एकमत से निर्णय दिया है कि–
1. विवादित स्थल ही भगवान श्रीराम का जन्मस्थान है। जन्मभूमि स्वयं में देवता है और विधिक प्राणी है।
2. विवादित ढांचा किसी हिन्दू धार्मिक स्थल पर बनाया गया था।
3. विवादित ढांचा इस्लाम के नियमों के विरूध्द बना था, इसलिए वह मस्जिद का रूप नहीं ले सकता।
विद्वान न्यायाधीशों ने मुस्लिमों द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया था। इस प्रकार यह सिध्द कर दिया था कि एकमात्र रामलला ही 70 एकड़ भूमिखण्ड के मालिक हैं।
मार्गदर्शक मण्डल के निर्णय के अनुसार संत-महात्माओं का एक शिष्ट मण्डल महामहिम राष्ट्रपति से भेंट करने गया था। संतों ने राष्ट्रपति जी को एक ज्ञापन देते हुए कहा था कि भारत सरकार के अटार्नी जनरल ने 14 सितम्बर, 1994 को सर्वोच्च न्यायालय में एक शपथ पत्र देकर कहा था कि–’यदि यह सिध्द होता है कि विवादित स्थल पर पहले कभी कोई मन्दिर/हिन्दू उपासना स्थल था तो सरकार की कार्रवाई हिन्दू भावना के अनुसार होगी।’ अत: उच्च न्यायालय का निर्णय आने के बाद भारत सरकार की यह बाध्यता है कि वह अपने वचन का पालन करे और भारत सरकार 70 एकड़ भूमि मंदिर निर्माण हेतु हिन्दू समाज को शीघ्र कानून बनाकर सौंप दे।
मार्गदर्शक मण्डल स्पष्ट रूप से घोषित करता है कि अयोध्या की 84 कोस परिक्रमा की भूमि हिन्दू समाज के लिए पुण्य क्षेत्र है। हिन्दू समाज पुण्य क्षेत्र की ही परिक्रमा करता है, इसलिए इस पुण्य क्षेत्र में हिन्दू समाज किसी भी प्रक ार के इस्लामिक प्रतीक को स्वीकार नहीं करेगा। यदि वहां कोई इस्लामिक प्रतीक बनाया गया तो वह बाबर के रूप में जाना जायेगा जिसके कारण हिन्दू-मुस्लिम विवाद हमेशा के लिए बना रहेगा।
मार्गदर्शक मण्डल का यह सुविचारित मत है कि न्यायालयों की लम्बी प्रक्रिया से शीघ्र निर्णय नहीं आ सकेगा। इधर हिन्दू समाज रामलला को शीघ्रातिशीघ्र भव्य मंदिर में विराजित देखना चाहता है, इसलिए भारत सरकार से मार्गदर्शक मण्डल का आग्रह है कि संसद के मानसून सत्र में ही कानून बनाकर अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के भव्य मंदिर निर्माण की सभी कानूनी बाधाएं दूर करें। यदि मार्गदर्शक मण्डल की यह मांग नहीं मानी गई तो हिन्दू समाज उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होगा।
====================================--
000000000